अपनी इकत्तीस कविताओं का संग्रह प्रस्तुत करते हुए मुझे अत्यंत ख़ुशी  हो रही है। यह कवितायेँ विभिन्न विषयों पर लिखी गई  हैं । कुछ तो हमारी दिन प्रतिदिन के जीवन में होने वाली घटनाओं पर एक आम इंसान की प्रतिक्रिया मात्र ही हैं । कुछ मानव ह्रदय के उदगार प्रगट करती हैं , तो कुछ हल्के-फुल्के ढंग से कवि के मन की बात को पाठक तक पहुंचाती हैं। अगर मैं यह कहूँ के यह कवितायेँ मैंने लिखी हैं तो यह एक अतिश्योक्ती होगी, यह मुझ पर अवतरित हुई है। मुझे पूरी आशा है की यह कवितायेँ आप को पसंद आएँगी ।

इस पुस्तक के लेखक पेशे से चिकित्सक है। वह सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर से अस्सिस्टेंट प्रोफेसर के पद से सेवा निवृत हुए

Buy Paperback or ebook at

Pothi.com: https://store.pothi.com/search/?q=Pandit+ji+boley+&sort_by=relevancy

RELATED BOOKS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *